मालदा में सीमा सुरक्षा बल ने किया चिकित्सा शिविर का आयोजन

Live aap news:  मालदा सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 70 बटालियन सीमा सुरक्षा बल द्वारा चिकित्सा शिविर का आयोजन
वैष्णवनगर, हाई स्कूल, सासानी, मालदा में किया गया। चिकित्सा शिविर में बीएसएफ के दो डॉक्टर और 1 सिविल डॉक्टर डॉ. विकास घोष, चिकित्सक बैद्राबाद अस्पताल वैष्णबनगर, मालदा ने आसपास के सीमावर्ती गांवों से रिपोर्ट किए गए 370 रोगियों को चिकित्सा व देखभाल प्रदान की गई। चिकित्सा शिविर की देखरेख 70 बीएन बीएसएफ कमांडेंट संजय शर्मा की अगुवाई में बटालियन के अधिकारियों की टीम ने की। मौके पर गांव के सरपंच और गांव सासानी के सदस्य ने सासानी और चकमैलपुर के ग्रामीणों को चिकित्सा शिविर का दौरा करने में मदद की।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें