live aap news: मालदा मानिकचक थाने के बंगालग्राम में विहंग्ला ने मांग की गई रकम नहीं मिलने पर 20 दिन के बच्चे को ढाई घंटे तक मां से दूर रखा गया। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।विहंग्ला के विरुद्ध मानिकचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई ।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार बंगालग्राम निवासी मम्पी मांझी ने 29 अक्टूबर को मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तीन बच्चों को जन्म दिया। फिलहाल वह तीन बच्चों के साथ घर पर थे। बच्चों के अच्छे होने की कामना करने के लिए स्थानीय विहंग्ला उनके घर पहुंच कथित तौर पर रुपये की मांग की। बिना जरूरी रकम दिए जाने पर बच्चे को मां से अलग रखें रही। परिजनों का आरोप है कि बच्चे को भूखा रहने और ढोल नगाड़ों की आवाज से बच्चे की मौत हुई ।
घटना की खबर मिलते ही मानिकचक थाने की पुलिस घर पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी विहंग्ला को गिरफ्तार कर लिया है। मानिकचक थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें