live aap news : मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दिनों-दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है।इसी क्रम में आज पुनः सुलभ शौचालय कॉम्प्लेक्स के बाथरूम में चोरी हो गई है।आज दोपहर चोरी की घटना घटित हुई जब मनुआरा बीबी सुलभ शौचालय में सामान रखकर वाशरूम गई उसी दौरान बैग में रखे नगदी रूपयें चोरी कर लिए गए। ज्ञात हुआ है कि मनुआरा मुर्शिदाबाद जिला के फरक्का की रहनेवाली है।मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी मां को देखने आई थी।
वहीं दूसरी तरफ मालदा मिल्की की रहनेवाली सबीला बीबी नहाने के लिए बाथरूम में जाने से पहले अपना बैग प्रतीक्षालय में छोड़ गई थी।लौट कर आने के बाद उसके बैग से मोबाइल और 250 रुपये गायब पाया। लेकिन घटना के बाद आरोपी महिला को पकड़ लिया गया। फिर आरोपी महिला को मालदा मेडिकल कॉलेज स्थित चौकी द्वारा इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस को सौंप दिया गया। घटनाक्रम को लेकर पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। क्योंकिं इसी तरह मेडिकल शौचालय और प्रतीक्षालय में इस तरह की कई चोरी हो चुकी है।
लगातार चोरी की घटना को देखते हुए सुलभ शौचालय की ओर से भी नोटिस पोस्ट किया गया है। जिसमें साफ शब्दों में वर्णित है कि अपने सामान की सुरक्षा स्वयं करें और किसी भी अजनबी को अपना सामान न दें।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें