शंकर चक्रवर्ती , (Live AAP news) : पूर्व रेलवे के मालदा मंडल रेलवे अस्पताल के डॉक्टरों ने कल कॉलर बोन फिक्सेशन सर्जरी का सफल ऑपरेशन किया. इस तरह की सफल सर्जरी मंडल रेलवे अस्पताल के इतिहास में पहली बार होने की खबर है।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, 67 वर्षीय सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारी विनय कर्मकार अचानक गिर गए और उनके बाएं कंधे की हड्डी टूट गई। चोट लगने के लगभग 7 दिन बाद उन्हें कई जटिलताओं के साथ मालदा मंडल रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भर्ती होने के तुरंत बाद, सभी प्री-ऑपरेटिव ऑप्टिमाइजेशन किया गया और ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुशोवन बनर्जी और एनेस्थेटिस्ट डॉ. पार्थ प्रतिम भट्टाचार्य और उनकी टीम ने टाइटेनियम लॉक एनाटोमिकल क्लैविकुलर प्लेट के साथ सुप्राक्लेविक्युलर ब्लॉक के साथ कॉलर बोन फिक्सेशन की जटिल सर्जरी को बड़ी मेहनत से अंजाम दिया।
जटिल सर्जरी के बाद फिलहाल मरीज की सेहत में सुधार बताया जा रहा है। मालदा मंडल के डीआरएम विकास चौबे ने कहा कि पूर्व रेलवे के मालदा मंडल रेलवे अस्पताल का चिकित्सा विभाग सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों को सुपर स्पेशियलिटी मानक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हमेशा प्रयासरत रहता है. ऐसे में मालदा मेडिकल टीम के अथक प्रयास से मरीज को सामान्य जीवन में वापस लाने में सफलता मिली है।