मालदा वैष्णवनगर थाना के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारी मात्रा में बम बरामद

राजेश कुमार जैन, news bazar24: मालदा वैष्णवनगर थाना के अंतर्गत शोभानगर ग्रामपंचायत के बैद्यनाथपुर इलाका भारत बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा में सड़क के किनारे तीन जर्किन बम बरामद हुए।यह इलाका अंतरराष्ट्रीय सीमा से करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित है।बम की बरामदगी से
क्षेत्र के लोगों में अफरातफरी मच गया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक देर रात करीब 11 बजे वैष्णवनगर पुलिस को सूचना मिली कि सुनसान सड़क के किनारे तीन लावारिश जार पड़े हैं।पास में बीएसएफ का कैंप होने से खबर बीएसएफ तक पहुंच गई और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। तदुपरांत पुलिस भी पहुंच संयुक्त अभियान में अधिकारियों ने पाया कि सड़क के किनारे तीन जार रखें पड़े हैं। पुलिस और बीएसएफ अधिकारियों ने पाया कि जार में कुल 19 शक्तिशाली बम थे।आशंका जताई जा रही है कि साजिश के तहत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के मकसद से रखा गया होगा। वर्तमान में सीमा-पर शून्य तस्करी पर कार्य कर रही बीएसएफ ने तस्करों के नाक में दम कर रखा है।बम बरामद के बाद सीआईडी ​​बम स्क्वायड को सूचना दी गई।बम स्क्वायड ने आकर बम को डिफ्यूज किया।
वैष्णवनगर पुलिस ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि बम किसने छोड़े और इतने बम क्यों रखे थे।बम रखने के पीछे की मंशा क्या रही होगी।अब पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें