मालदा वैष्णवनगर थाना को मिली गुप्त स्रोत से सूचना के आधार पर अवैध मादक 1490 फेंसेडिल शीरप बरामद

Live aap news : मालदा वैष्णवनगर थाना को मिली गुप्त स्रोत से सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर नाका चेकिंग प्वाइंट पर आज मुर्शिदाबाद की ओर से आ रही WB65A8391को रोक कर तलाशी के दौरान अवैध मादक 1490 फेंसेडिल शीरप बरामदगी होने पर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया वहीं वाहन को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीती रात करीब 10 बजे एक सूत्र के माध्यम से खबर आई कि बांग्लादेश में तस्करी के लिए WB65A 3891पिकअप वैन में मुर्शिदाबाद से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप फेन्सीडिल लाया जा रहा है। पुख्ता खबर पर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर नाका चेकिंग प्वाइंट पर घात लगाकर हमला किया।जैसे ही पिकअप वैन नाका प्वांइट पर पहुंची, उसे रोका गया और तलाशी ली गई और वाहन के अंदर रखे कार्टून में पैक फेन्सीडिल बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप वैन के चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि गाड़ी में रखे कार्टून से 1490 फेंसिडिल मादक कफ सीरप बरामद हुई।जिसका अनुमानित बाजार मूल्य तीन लाख रूपयें आंकी गई है। साथ ही साथ पुछताछ करने के उपरांत पुलिस ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ के परिवहन करने के जुर्म में मोसिउर रहमान 32 वर्षीय वाहन चालक ससानी और बबलू शेख 23 वर्षीय ट्रक मालिक असगर हाजीटोला चारबाबूपुर दोनों कालियाचक क्षेत्र के रहनेवाले है। पुलिस ने उनके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई के लिए मालदा जिला अदालत में लाया गया।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें