live aapnews : मालदा शहर के “बोस अंको आर्ट स्कूल” का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह एवं परीक्षा शहर के विभूति भूषण उच्च विद्यालय के कक्षा कक्ष में आयोजित की गई. इस कार्यक्रम में करीब 150 छात्रों ने भाग लिया। साथ ही इस दिन उपस्थित माता-पिता को विशेष पुरस्कार देने की भी व्यवस्था की जाती है। ‘बोस एको आर्ट स्कूल’ के शिक्षक अभिजीत कर्मकार ने बताया कि यह आयोजन हर साल होता है। इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थी वर्ष भर बड़े उत्साह के साथ चित्र बनाने का अभ्यास करते हैं।