मालदा हरिश्चंद्रपुर इलाके में लोमड़ियों के हमले में 40 घायल

liveaapnews :मालदा हरिश्चंद्रपुर इलाके में आज सुबह तड़के लोमड़ियों के दल ने गांव पर हमला कर दिया जिसमें 40 ग्रामीण घायल हो गए।घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों की सामूहिक पिटाई में दो लोमड़ियों की मौत हो गई।
घटना को लेकर लोग दहशत में हैं।
गुरुवार की सुबह लोमड़ियों के एक समूह के अचानक हुए हमले में 40 ग्रामीण घायल हो गये। इनमें से 20 गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से मालदा के हरिश्चंद्रपुर इलाके में दहशत फैल गई है। घटना हरिश्चंद्रपुर प्रखंड नंबर एक के हरदम नगर गांव की है। एकाएक बारी बारी से लोमड़ी का हमला हुआ। इससे हरिश्चंद्रपुर में अफरा-तफरी मच गई क्योंकि सुबह एक ही समय में कई ग्रामीणों पर लोमड़ियों ने हमला कर दिया है।बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने दो लोमड़ियों की मौके पर ही पीट-पीट कर हत्या कर दी।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार हरिश्चंद्रपुर थाना क्षेत्र के हरदम नगर गांव में तड़के 15 से 20 लोमड़ियों के दल ने घरों पर हमला बोल दिया। सुबह निकल आया था लोग जाग चुके थे।लोग अपने काम के लिए निकलने की तैयारी कर रहे थे। कोई कीर्तन करने के लिए मंदिर जाने की तैयारी कर रहा है, कोईआंगन की सफाई कर रहा है। इसी दौरान अलग-अलग घरों में लोमड़ियों का झुंड ग्रामीणों पर हमला कर दिए। लोमड़ी के दल के अचानक हुए हमले से ग्रामीण सहम गए। घबराए ग्रामीण चिल्लाने लगे। इसी दौरान लोमड़ियों के एक दल ने कुछ ग्रामीणों को घसीटकर जंगल की ओर ले जाने का प्रयास किया। लोमड़ी के हमले में कम से कम 40 ग्रामीण घायल हो गए। लोमड़ी के काटने से ग्रामीणों की उंगलियां कट गई। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई। लोमड़ियों की तलाश में ग्रामीण लाठियों के साथ निकल पड़े। दो लोमड़ियों को पकड़ा गया और ग्रामीणों की सामूहिक पिटाई में दो लोमड़ियों की मौत हो गई। इस बीच, 40 घायल ग्रामीणों को हरिश्चंद्रपुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया। ऑन-ड्यूटी डॉक्टर छोटन मंडल के नेतृत्व में डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम ने घायल ग्रामीणों को अस्पताल परिसर में पहुंचाया।एक तरफ जहां कोरोना की तीसरी लहर कांप रही है, वहीं दूसरी तरफ रात होते ही लोमड़ियों का खौफ बढ़ता जा रहा है।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें