खोरीबाड़ी। बागडोगरा वन विभाग की ओर से मिशन लाईफ कार्यक्रम 2023 के तहत उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान जागरूकता रैली भी निकाला गया। जानकारी देते हुए बागडोगरा रेंजर अधिकारी समीरन राज ने बताया मिशन लाईफ कार्यक्रम 2023 के तहत उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय में एनएसएस, कानून और एनबीयू के प्रोफेसरों सहित अन्य लोगों को लेकर जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान बेहतर पर्यावरण के लिए जीवन शैली को अपनाने का चित्रण करने वाले बैनर जैसे प्लास्टिक को व्यवहार नहीं करने, बागडोगरा रेंज के तहत पानी व ऊर्जा बचाने, खरीदारी करते समय कपड़े के थैले का उपयोग करने सहित विभिन्न पहलुओं को लेकर जागरूक किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें