खोरीबाड़ी। शनिवार को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत मिरिक स्थित तमांग यूथ हॉस्टल में एसएसबी 8वीं वाहिनी खपरैल द्वारा एक स्वयं सेवी संस्था नॉर्थ ईस्ट डेवलपमेंट काउंसिल के साथ मिलकर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डॉ शैलेन्द्र, डॉ. पर्थ सारथी जीना नेयोटिया अस्पताल, धुरवा बोमजोन जीटीए सदस्य मिरिक, जीवन कुमार भगात ओनर परोवबाती मेडिकल हाल, विजय सुनार, प्रेसीडेंट एनईडीसी, विपिन थापा कोच दींनामिक फुटबॉल अकादेमी मिरिक व एसएसबी के तरफ से डॉ. कौशलेन्द्र कुमार जीडीएमओ 8 वीं वाहिनी और निरक्षक बुध राम देवसी उपस्थिति रहे।कार्यक्रम में स्थानीय जनता एवं विभिन्न विद्यालय/कॉलेज के छात्र एवं छात्रा ने भाग लिया। डॉ शैलेन्द्र ने बताया कि कैसे ड्रग्स का सेवन करने से स्वयं अपने शारीरिक हानी के साथ साथ अपने परिवार को भी हानी पहुंचाते हैं। युवा वर्गों को विशेष ध्यान में रखते हुए उपस्थित चिकित्सको ने इसका शरारिक व मानसिक दुसप्रभाव के बारे में बताया तथा कैसे विविन्न खेल कूद एवं शरारिक गतिविधिओं में समय देने से ड्रग्स से दूर रहने में मदद मिलता हैं। कार्यक्रम में मिरिक एरिया को कैसे ड्रग्स मुक्त बनाए इस के बारे में भी चर्चा किया गया। कार्यक्रम में मौजूद अभिभावक व शिक्षक वर्गों से भी बच्चों को इस बारे में विशेष रूप से जागरूक करते रहने तथा स्कूली बच्चों पर विशेष रूप से ध्यान देने के लिए अपील किया गया। धुरवा बोमजोन जीटीए सदस्य मिरिक द्वारा सशस्त्र सीमा बल और एनईडीसी का विशेष रूप से धन्यवाद दिया तथा सरकार द्वारा उठाया गया यह कदम को एक बेहद जरूरी और अच्छा कदम बताया। कार्यक्रम के समापन के बाद एनईडीसी द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजना किया गया जिसमे कुल 87 लोगों ने इस का लाभ उठाते हुए अपनी स्वास्थ्य जांच करवाये व दवाइयाँ भी ली।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें