live aap news : खोरीबाड़ी। मूल्यवृद्धि व भ्रष्टाचार के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से गुरुवार को खोरीबाड़ी पार्टी ऑफिस के पास विरोध समावेश का आयोजन किया गया । इस दौरान कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार ने कहा मूल्यवृद्धि व पश्चिम बंगाल में उजागर हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाप कांग्रेस पार्टी की ओर से पिछले 9 अगस्त से ही देश के सभी जिलों व प्रखण्डों में आंदोलन किया जा रहा है। आए दिन खबरों में पश्चिम बंगाल से भ्रष्टाचार की खबरें मिल रही है। कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र पार्टी है जो भारतवर्ष को सटीक शासन दे सकेंगे। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस सहित अन्य जरूरी सामानो के मूल्यवृद्धि से आमजन काफी त्रस्त है । पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ने से अन्य जरूरी सामानों की कीमत भी बढ़ गई है । केंद्र सरकार के द्वारा सिर्फ जनविरोधी कार्य किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी जनहित में कार्य करने को तत्पर है। इस अवसर पर कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष शंकर मालाकार, पूर्व विधायक सुनील चंद्र तिर्की, युवा जिलाध्यक्ष रोहित तिवाड़ी, खोरीबाड़ी प्रखंड महिला अध्यक्ष मंजू सिन्हा, प्रखंड अध्यक्ष आलोक कुमार राय, फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधानसभा युवा अध्यक्ष माणिक बर्मन, आलोक घोष, संतोष सिंह, मोहम्मद करीम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे। वहीं फांसीदेवा खोरीबाड़ी विधानसभा युवा अध्यक्ष माणिक बर्मन ने बताया कार्यक्रम के दौरान अन्य पार्टियों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। सभी को पार्टी का झंडा थमाकर शामिल किया गया।