खोरीबाड़ी: भारत – नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41वीं बटालियन के पानीटंकी समवाय के जवानों ने अभियान चलाकर मॉर्फिन की तस्करी कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए युवक की पहचान नेपाल के झापा जिले के विजय रेक्सन (21) पता- मेची नगर 15 चौधरी चौक सुकुन बासी, धुलाबारी का बताया गया। मिली जानकारी अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा की कंपनी पानीटंकी की बीआईटी पार्टी द्वारा एक आइएनटी आधारित ऑपरेशन चलाया गया और पार्टी ने बॉर्डर पिलर संख्या 90 (भारत के अंदर लगभग 400 मीटर) के पास संदिग्ध एक नेपाल का एक युवक को रोककर तलाशी लिया।
तलाशी के दौरान उक्त युवक के पास से मॉर्फिन बरामद किया गया। बरामद लगभग 96 ग्राम मॉर्फिन को पैकिंग सामग्री के साथ जब्त करते हुए युवक को हिरासत में ले लिया गया। जो भारत से नेपाल में जब्त मादक पदार्थ की तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त मॉर्फिन के साथ हिरासत में लिए युवक को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। वहीं थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामले को दर्ज कर हिरासत में लिए युवक को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत भेजा गया।