मोटर बाइक शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक बाइक लेकर चंपत

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत स्कूलडांगी स्थित बजाज मोटर बाइक शोरूम से टेस्ट ड्राइव के बहाने एक युवक बाइक लेकर चंपत हो गया । हालांकि थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद नक्सलबाड़ी थाना पुलिस ने बाइक लेकर चंपत हुए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर बाइक बरामद कर लिया । गिरफ्तार युवक गलचंग लामा उर्फ अभिषेक नीरपानीया बस्ती बेलगाछी का बताया गया । मिली जानकारी अनुसार नक्सलबाड़ी स्कूलडांगी स्थित बजाज शोरूम में 9 अगस्त को एक युवक बाइक खरीदने के बहाने टेस्ट ड्राइव के लिए पल्सर एनएस 200 सफेद रंग की मोटर बाइक ले गए। वह शोरूम से निकला लेकिन वापस नहीं आया। मामले में 14 अगस्त को शोरूम के मालिक रामा शंकर प्रसाद सिंह ने नक्सलबाड़ी थाना में लिखित शिकायत किया । शिकायत दर्ज होने के बाद जांच में जुटी पुलिस कार्यवाई करते हुए माटीगाड़ा की ओर से आरोपी को गिरफ्तार किया गया । सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को 04 दिन की पुलिस हिरासत में लाया गया। पुलिस हिरासत के दौरान उक्त बाइक 4 नवंबर की रात में बरामद हुई। पुलिस अग्रिम कार्यवाई में जुट गई है ।

Latest News

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें