युवा तृणमूल कांग्रेस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन मनाया

live aap news : मालदा कालियाचक 3 प्रखंड युवा तृणमूल कांग्रेस ने तृणमूल सुप्रीमों सह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में वैष्णवनगर विधायिका सह मालदा जिला तृणमूल युवा अध्यक्षा चंदना सरकार के साथ प्रखंड युवा अध्यक्ष हजरत शेख समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।कालियाचक प्रखंड 3 के दो स्वास्थ्य केंद्रों वैष्णवनगर और गोलापगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जमीनी स्तर पर युवाओं ने मरीजों और उनके परिजनों के बीच फल, मिठाई और मास्क का वितरण किया साथ ही क्षेत्र में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। विशेष रूप से विधायक चंदना सरकार ने मरीजों व परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछा। मौके पर मरीज के परिजनों ने विधायक के समक्ष अस्पताल के विभिन्न मुद्दों को उठाया। विधायिका के अपनेपन से मरीज काफी खुश थे वहीं परिजनों के साथ लोगों की विधायिका के समीप पहुंचने की होड़ मच गई।
विधायिका चंदना सरकार ने कहा कि आज तृणमूल सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का जन्मदिन है। सेवाभाव को लेकर समर्पित ममता के नक्शे कदम पर चलते हुए हम मरीजों के बीच सेवा का भाव लेकर फल और मास्क के वितरण के साथ पहुंच कर आनंदित हो रहे हैं। साथ ही ऐसे शुभ दिन पर अनेकानेक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।आज
मरीज के परिजनों से भी बात कर अस्पताल की कई समस्याएं से अवगत हुई हुं।मैं जल्द ही उनका समाधान करने की कोशिश करूंगी।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें