यूक्रेन में फंसे होने से चिंतित परिवार से मिलने सिलीगुड़ी कारपोरेशन मेयर गौतम घोष उसके घर पहुंचे

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी प्रखंड अन्तर्गत दूधगेट निवासी एक छात्र यूक्रेन में फंसे होने से चिंतित परिवार से मिलने सिलीगुड़ी कारपोरेशन मेयर गौतम घोष उसके घर पहुंचे । चिंतित परिवार को फंसे छात्र को स्वदेश लाने के लिए हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया । बताया गया की खोरीबाड़ी प्रखंड के दूधगेट का रहने वाला मेडिकल का छात्र अरविंद छेत्री युद्धग्रस्त के यूक्रेन में फंसा हुआ है। हालांकि सीमा पार कर पोलैंड पहुंच चुका है । वह एलवीआइवी नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में तीसरे वर्ष का छात्र है। अरविंद छेत्री 30 अगस्त 2021 को अपने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के लिए यूक्रेन गया था। लेकिन यूक्रेन में रूस के हमले से वह चिंतित हैं और वह अपने वतन लौटने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन अभी तक वह अपने वतन घर नहीं लौट पाए हैं। इधर यूक्रेन में बिगड़े हालात से उसका पूरा परिवार चिंता व दहशत में है। बुधवार शाम को सिलीगुड़ी कारपोरेशन मेयर गौतम घोष उक्त परिवार से मिले । छात्र अरविंद छेत्री के माता ज्योति छेत्री से मिलकर हालात से अवगत हुए । साथ ही यूक्रेन में फंसे अरविंद छेत्री को जल्द से जल्द स्वदेश आने में हरसंभव प्रयास करने का आश्वासन दिया । वहीं मेयर गौतम घोष ने बताया यूक्रेन में फंसे छात्रों को स्वदेश लाने को लेकर राज्य सरकार गंभीर है । हालांकि अरविंद छेत्री सीमा पार कर पोलैंड पहुंच चुका है । उन्होने बताया अरविंद छेत्री को भी जल्द से जल्द स्वदेश लाया जाएगा । इस संदर्भ में मुख्यमंत्री से बात करेंगे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें