Live aap news : खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी के द्वारा रंगापानी हाई स्कूल, रंगापानी में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के अवसर पर गौरी शंकर राय उप कमांडेन्ट ( संचार ) सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के साथ सुब्रता दास प्रधानार्चाय रंगापानी हाई स्कूल, रंगापानी व कमलेश शाह, वरिष्ठ शिक्षक व स्कूल के छात्र – छात्राएं एवं बल कर्मियों ने भाग लिया व इस अवसर पर अर्जन, शिसम, चालता, मेहगुनी, आमला, जामुन आदि जैसे लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया । गौरी शंकर राय उप कमांडेन्ट ( संचार ) सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी ने उपस्थित स्कुल के छात्र – छात्राएं एवं बल कर्मियों को वृक्षारोपण अभियान के महत्व को बताकर बड़ी संख्या में पौधे लगाने और उनकी देखभाल करने का सभी से आहवान किया । उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के महत्व के बारे में भी उपस्थित छात्र – छात्राओं को बताया तथा उन्हें अपने घरों में तिरंगा फहराने हेतु आग्रह किया । “
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें