रक्तदान करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते हैं : बिमल सिन्हा

Live aap news :  खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी के बतासी सारदा शिशुतीर्थ ने शुक्रवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर होम्योपैथी इलाज की भी व्यवस्था की गयी। शिविर सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से 109 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। साथ ही होम्योपैथी आरोग्य भारती के चिकित्सक डाँक्टर अशोक साहा द्वारा 40 लोगों का इलाज किया गया। उक्त आशय की जानकारी देते हुए बतासी सारदा शिशुतीर्थ के प्रधान आचार्य बिमल सिन्हा ने बताया कि रक्तदान शिविर समाज के बीमार मरीजों की मदद के लिए है। संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक को भेजा गया है। बताया की समाज में आम लोग रक्तदान करने से डरते हैं, यह शिविर उस डर को दूर करने और समाज में बीमार रोगियों के साथ खड़े होने के लिए है। बताया की रक्तदान करके आप किसी भी व्यक्ति की जान बचा सकते है। रक्तदान करने से दिल की सेहत सुधरती है। वजन कम होता है और लिवर की सेहत में सुधार होता है। रक्तदान से वजन भी संतुलित रहता है। रक्तदान सेहत के लिए फायदेमंद होता है। इसको करने से रक्तदाता की सेहत और मन दोनों में अच्छा प्रभाव पड़ता है। सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान शिविर में स्कूल के शिक्षक, शिक्षिकाएं, अभिवावक, सहित आसपास के लोगों ने रक्तदान किए। 109 यूनिट संग्रहित रक्त को सिलीगुड़ी रोटरी ब्लड बैंक में भेजा गया।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें