खोरीबाड़ी । बुधवार को रक्षा बंधन के मौके पर बतासी शारदा शिशु तीर्थ की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर सहित रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जानकारी देते हुए बतासी शारदा शिशु तीर्थ के प्रधानाध्यापक विमल सिन्हा ने बताया रक्षा बंधन उत्सव के मौके पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। साथ ही सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक के सहयोग से बतासी शारदा शिशु तीर्थ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक बिमल सिन्हा ने बताया हमारे शरीर के ठीक से फंक्शन करते रहने के लिए खून बहुत जरूरी होता है । यही कारण है कि रक्तदान को महादान बताया जाता है । रक्तदान शिविर में 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया । संग्रह रक्त को सिलीगुड़ी तराई ब्लड बैंक भेजा गया। वहीं रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिया गया। बताया की निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर में 105 लोगों का नेत्र परीक्षण जिसमें 15 लोगों का मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए सलाह दिया गया। 75 लोगों का दांत परीक्षण तथा 64 लोगों का होम्योपैथी उपचार किया गया। इस अवसर पर सिलीगुड़ी तराई ब्लड सेंटर विधुत मजूमदार, बतासी शारदा शिशु तीर्थ के प्रधानाध्यापक विमल सिन्हा, संजय कुमार मंडल, माणिक चंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। रक्तदान किए संजय कुमार मंडल ने बताया रक्तदान किए ताकि रक्त की कमी को दूर किया जा सके और हम सभी के रक्त किसी के प्राण बचाने में लगे यह हम सभी का सौभाग्य होगी।