Live aap news : खोरीबाड़ी। सोमवार को भारत रक्षा पर्व कार्यक्रम भारत-नेपाल सीमा चौकी पानीटंकी के अंतर्गत सीमा चौकी गौरसिंग बस्ती में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जहाँ नारायण स्कूल सिलीगुड़ी एवं ब्रिटिश अकैडमी सिलीगुड़ी की छात्राओं ने सैनिक भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधी और उनके सुखद भविष्य की कामना की l वहीं जवानों ने भी उनके रक्षा का संकल्प लिया
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार महानिरीक्षक सीमान्त सिलीगुड़ी ने सर्वप्रथम सभी को रक्षाबंधन पर्व की बधाईयां दी और पर्व के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत में अनेक पर्व मनाए जाते हैं, परंतु रक्षाबंधन ही एक ऐसा त्यौहार है जो पूरे विश्व में व्यापक तथा लोकप्रियता का रूप धारण कर चुका है, यह पर्व जाति धर्म वर्ण और भाषा की परिधि को तोड़कर आज भी सर्वमान्य और लोकप्रिय है, प्रत्येक मनुष्य के अंदर रक्षा और मर्यादा का बीज शाश्वत अवस्था में होता है। उन्होंने कहा कि इस पर्व के पीछे केवल शारीरिक रक्षा का सवाल नहीं है, बल्कि संकल्पों के बंधन का भाव भी समाया होता है l मौके पर उपस्थित अतिथि कवींद्र राय एसपी एपीएफ नेपाल ने कहा कि रक्षाबंधन का यह पवित्र पर्व भारत और नेपाल दोनों ही देश में अत्यंत ही गर्म जोशी व हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाता है इसलिए सीमा पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित इस प्रकार के कार्यक्रम से मुझे बहुत खुशी हुई। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को हथियार की प्रदर्शनी दिखाई गई एवं सशस्त्र सीमा बल के जज बैंड टीम द्वारा अत्यंत ही मनमोहक प्रस्तुती दी गई I तत्पश्चात नारायण स्कूल सिलीगुड़ी एवं ब्रिटिश अकैडमी सिलीगुड़ी के प्रबंधक ने देश की रक्षा में सैनिको के योगदान को सराहा और रक्षाबंधन पर्व की बधाईयाँ दी और इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए एसएसबी का धन्यवाद दिया l इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल के सुधीर कुमार, महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय सिलीगुड़ी, ए. के.सी. सिंह, उप महानिरीक्षक, अशोक कुमार ठाकुर, उप महानिरीक्षक, शिव दयाल, कवींद्र राय, एसपी एपीएफ नेपाल, 41वीं वाहिनी एसएसबी रानीडंगा के कमांडेंट योगेश सिंह, विनय मिश्रा, संपादक, दैनिक जागरण, अजय कुमार, जिला परिषद सदस्य, ग्राम प्रधान अशीत सिंगा, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अन्य गणमान्य व्यक्ति ब्राइट अकैडमी सिलिगुड़ी नारायण स्कूल सिलिगुड़ी की छात्राएं शिक्षिकाएं और बहुतायत संख्या में स्थानीय ग्रामीण के सशस्त्र सीमा बल के कार्मिक उपस्थित रहे I
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें