रणचंद्र बागान के जीवनजोत इलाके में जंगली हाथियों ने प्रवेश कर कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया

नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी किरणचंद्र बागान के जीवनजोत इलाके में जंगली हाथियों ने प्रवेश कर कई घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त इलाके में जंगली हाथियों का झुंड तांडव मचाते हुए 15 -16 घर क्षतिग्रस्त कर दिए। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की देर रात हाथियों ने इलाके में घुस आया और जमकर तांडव मचाते हुए घरों को तोड़ फोड़ शुरू कर दिया। हालांकि इस दौरान घर के सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए । साथ ही घर में रखे अनाज व सामान को भी बर्बाद कर दिया। जिससे काफी नुकसान बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा अथक प्रयास के बाद जंगली हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया गया। स्थानीय निवासी बिशु लकड़ा ने बताया कि जंगली हाथियों ने रात में हमला कर दुकान के विभिन्न सामानों सहित घर के विभिन्न हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया । इलाके में लगातार हो रहे हाथियों के हमले से स्थानीय लोग चिंतित हैं । इसके बाद इसकी सूचना बागडोगरा वन विभाग को दी गयी, लेकिन तबतक घर क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित परिवारों ने संबंधित पदाधिकारियों से उचित कदम उठाने तथा मदद की मांग की है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें