Live Aap news : पेट्रोल-डीजल गैस के दामों में लगातार बढ़ोतरी के विरोध में आज रतुआ नंबर 1प्रखंड में तृणमूल कांग्रेस की ओर से विरोध जुलूस निकाला गया।
इस विरोध जुलूस में मौसम बेनजीर नूर, राज्यसभा सांसद सह जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्षा,समर मुखर्जी विधायक, रतुआ, मालदा जिलापरिषद सदस्य हुमायूं कबीर उपस्थित थे।
मौके पर विरोध जुलूस के सभा में तब्दील होने पर मौसम नूर ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि होने से मंहगाई में इजाफा हो गया है।यह मंहगाई आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है। यूं कहें कि मंहगाई तोड़ ने गरीब गुरबों को एक वक्त के भोजन पाने के लिए जद्दोजहद मशक्कत करनी पड़ रही है।आम आदमी पहले ही कोरोना का दंश झेल रहा है ब्यापार ढप है। इससे आमदनी पर बुरा असर पड़ा है। केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों का परिणाम है कि मंहगाई में बेतहाशा वृद्धि होती जा रही है वहीं पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी होने से खाद्य सामग्रियों पर बोझ बढ़ रहा है।
सरकार से मांग है कि पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में कटौती करें और पेट्रोल डीजल के दामों पर अंकुश लगाए ताकि मंहगाई के बोझ से आमलोगों को राहत मिल सकें।
राजेश कुमार जैन
संवाददाता: मालदा।