Live aap news: नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत रथखोला में एक युवती हत्याकांड के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । इस संबंध में जिला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोरंजन घोष ने दूरभाष पर बताया कि मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार तीन लोगों में बंद होटल के दो सुरक्षा गार्ड और एक चाय दुकानदार शामिल हैं । गिरफ्तार तीनों का नाम जगदीश बेपारी, देवेन मंडल और अधीर घोष है । तीनों को गुरुवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया । तीनों 10 दिनों का पुलिस रिमांड पर है । पुलिस द्वारा पूरी घटना की जांच की जा रही है । दूसरी ओर उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को शव रथखोला लाया गया । शव इलाके में पहुंचते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी । बुधवार रात अंतिम संस्कार कर दिया गया । वहीं बुधवार को माटीगाड़ा नक्सलबाड़ी विधायक आनंदमय बर्मन परिजनों से मिलने पहुंचे । विधायक आनंदमय बर्मन ने घटना को निंदनीय बताते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की । उन्होने बताया परिजन को हरसंभव सहायता किया जाएगा । उल्लेखनीय है की मंगलवार रात नक्सलबाड़ी थाना अन्तर्गत रथखोला स्थित एक बंद होटल के परिसर में एक बोरे में युवती का शव बरामद होने से इलाके में हलचल मच गया था ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें