रांची के मोराबादी मैदान में गैंगवार कर दहशत फैलाने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया

Live aap news : बीते दिनों रांची के मोराबादी मैदान में गैंगवार कर दहशत फैलाने वाले 5 अपराधियों को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने इन अपराधियों के पास से एक देशी कट्टा, चार जिंदा गोली, दो देसी पिस्टल और घटना में प्रयुक्त ब्लू रंग की ग्लैमर मोटरसाइकिल बरामद किया है। इस घटना में शामिल ज्ञानरंजन उर्फ ज्ञान प्रकाश, संदीप कुमार, सोनू कुरैशी, रवीश भारद्वाज उर्फ रविनंद भारद्वाज और बिट्टू खान उर्फ तनवीर आलम को पुलिस ने राजधानी रांची समेत अन्य जगहों से गिरफ्तार किया है। हालांकि इस घटना का मास्टरमाइंड लवकुश शर्मा समेत कई अन्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इस गैंगवार में कालू लामा की मृत्यु हो गई थी, वहीं दो अन्य जख्मी हालत में अभी भी रिम्स में भरती हैं…जहां उनका इलाज किया जा रहा है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें