No Comments

रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार को बतासी में पथसभा

खोरीबाड़ी : भारतीय जनता पार्टी रानीगंज बिन्नाबाड़ी मंडल की ओर से विभिन्न मुद्दों को लेकर शनिवार को बतासी में पथसभा का आयोजन किया गया । इस दौरान जिला कमिटी उपाध्यक्ष राज भट्टाचार्य, नेशनल काउंसिल मेंबर गणेश देवनाथ, विधायक दुर्गा मुर्मू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कंचन देवनाथ, मण्डल अध्यक्ष भोलानाथ सिद्धा, किसान मोर्चा अध्यक्ष संजय मंडल, युवा मोर्चा अध्यक्ष तापस मांझी, डाँ एम समादार व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे । सभा के दौरान राज्य में वैक्सीन घोटाला, 100 दिन के काम में गुटबाजी, पेट्रोलियम पदार्थो के मूल्य को लेकर भ्रामक प्रचार, चुनाव के बाद हिंसा सहित विभिन्न मुद्दो को उठाया गया । इस दौरान उपस्थित वक्ताओं ने सभा को संबोधित करते हुए कहा की पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्यवृद्धि को लेकर विपक्षी पार्टी गलत प्रचार कर रही है । जबकि मूल्यवृद्धि में राज्य सरकार दोषी है । 100 दिनों के कामों में तृणमूल के लोगों को सिर्फ काम दिया जा रहा है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें