खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी, क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा एवं 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा के द्वारा संयुक्त रूप में आजादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत ” हर घर तिरंगा ” कार्यक्रम के आयोजन के उपलक्ष्य में शुक्रवार को एसएसबी कैम्प रानीडांगा से डेसुन अस्पताल सिलीगुड़ी तक लगभग 10 किलोमीटर की ” साईकिल रैली ” का आयोजन किया गया । इस ” साईकिल रैली ” को श्री अमित कुमार , महानिरीक्षक सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । यह रैली एसएसबी कैम्प रानीडांगा, मेडिकल मोड, डेसुन अस्पताल तक एवं वापसी का आयोजन हुआ । इस अवसर पर श्री सौरभ द्वितीय कमान अधिकारी सीमान्त मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल सिलीगुड़ी, श्री एमडी तमांड द्वितीय कमान अधिकारी क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल रानीडांगा के साथ सीमान्त मुख्यालय सिलीगुड़ी क्षेत्रक मुख्यालय रानीडांगा एवं 41 वीं वाहिनीं रानीडांगा के अन्य अधिकारियों एवं जवानों के साथ लगभग 50 बल कर्मियों द्वारा इस रैली में भाग लिया गया ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें