नक्सलबाड़ी । श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से जावरा टी स्टेट डिवीजन इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच पोशाक वितरित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी विजय अग्रवाल, ममता चिकबड़ाइक,
नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन, वीरेन कर्मकार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे । जानकारी देते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के वीरेन कर्मकार ने बताया जरूरतमंदों के बीच समस्याओं को देखते हुए आज नक्सलबाड़ी जावरा टी स्टेट डिवीजन इलाके में 150 पीस फुलपैंट, 225 पीस चादर, 150 पीस ओढ़ना, 160 जोड़ी जूता जरूरतमंदों के बीच वितरण किया गया । उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । वहीं पोशाक पाकर लोग नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम का आभार व्यक्त किया ।