रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक गौतम सरकार के मौत से इलाके में शोक व्याप्त है

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक के रामजनम प्राथमिक विद्यालय के सहायक शिक्षक गौतम सरकार के मौत से इलाके में शोक व्याप्त है। बताया गया की शिक्षक गौतम सरकार पिछले कुछ दिनो से छाती में दर्द की समस्या से ग्रसित थे। अपना इलाज करवाने हेतु दिनांक 10 मार्च को कोलकाता आर.एन.टैगोर अस्पताल के लिये शिवमंदिर से रवाना हुये थे । वहां 2दिनों तक भर्ती रहने के बाद डाक्टरों ने उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। 14 मार्च को सियालदह से जब वे ट्रेन से वापस आ रहे थे तो किशनगंज के समीप ट्रेन में ही बेहोश हो गये। वहां से फिर उन्हे किशनगंज सदर हस्पताल लाया गया जहाँ डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपर्युक्त आशय की जानकारी देते हुए रामजनम प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक अंबुज कुमार राय ने बताया उनकी उम्र मात्र 42 साल ही थी। उन्होंने रामजनम प्राथमिक विद्यालय वर्ष 2010 में पदभार ग्रहण किया था। वे एक जाने माने क्रिकेटर भी थे।उनके परिवार में उनकी माताजी ,उनकी पत्नी और 7 वर्ष की एक बच्ची है। यह खबर फैलते ही सिलीगुड़ी जिला प्राथमिक स्कूल कांउसिल, खोरीबाड़ी सर्किल सहित खेल प्रमियों में शोक की लहर दौड़ गई।- file photo

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें