रामधनजोत बीओपी के सुरक्षा कर्मियों ने अवैध रूप से नेपाल जाने के दौरान एक अमेरिकन नागरिक को लिया हिरासत में

खोरीबाड़ी । एसएसबी 41वीं बटालियन के ई कंपनी रामधनजोत बीओपी के सुरक्षा कर्मियों ने अवैध रूप से नेपाल जाने के दौरान एक अमेरिकन नागरिक को हिरासत में लिया है । जबकि उक्त अमेरिकन नागरिक को नेपाल जाने में सहयोग करने के आरोप में एक भारतीय व्यक्ति को भी हिरासत में लिया है । हिरासत में लिए गए विदेशी का नाम कुइकेल लचूमन (58) तथा भारतीय का नाम सरद राय (32) बताया गया । मिली जानकारी अनुसार एसएसबी सुरक्षा कर्मियों द्वारा सीमा पिलर संख्या 93/3 के पास नेपाल जाने की प्रयास कर रहे दो व्यक्तियों को रोककर चेकिंग के क्रम में परिचय पत्र मांगा गया । इस दौरान विदेशी ने यूएसए का पासपोर्ट व यूएसए का परिचय पत्र दिखाया । वहीं साथ में एक व्यक्ति ने भारतीय आधार कार्ड व वोटर कार्ड दिखाया । मद्देनजर अवैध रूप से नेपाल जाने के आरोप में कूइकेल लचूमन को हिरासत में लिया गया । साथ ही विदेशी को भारत से नेपाल जाने में सहयोग करने के आरोप में सरद राय को भी हिरासत में लिया गया । एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात दोनों आरोपियों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया । वहीं खोरीबाड़ी थाने में मामला दर्ज कर आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी न्यायालय में पेश किया गया ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें