रास मेला के अवसर पर कलश यात्रा का आयोजन

नक्सलबाड़ी । नक्सलबाड़ी के शांतिनगर रास मेला युवा संघ कमिटी ओर से कलश यात्रा का आयोजन किया गया । नक्सलबाड़ी के शांतिनगर रास मेला युवा संघ कमिटी का रास मेला इस साल 29 वां साल पूरा करने जा रहा है । मंगलवार को सिलीगुड़ी महकमा परिषद के सभाधिपति अरुण घोष रास परिसर में मेला का उद्घाटन करेंगे । रास मेला के अवसर पर सोमवार को कलश यात्रा का आयोजन किया गया । शांतिनगर रास यात्रा परिसर से कलश यात्रा शुरू हुई और कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं नक्सलबाड़ी रथखोला होते हुए खेमची नदी से पानी लेकर रायमेला परिसर में पहुंचे । उक्त कलश यात्रा में उत्तरबंग मतुआ महासंघ के नक्सलबाड़ी शाखा के सदस्य शामिल हुए ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें