रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोला

खोरीबाड़ी। खोरीबाड़ी ब्लॉक के पश्चिम बदराजोत (बतासी ) के रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने मोर्चा खोला है । इलाके की महिलाओं ने आज खोरीबाड़ी बीडीओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन करते हुए टावर नहीं लगाने की मांग की है । जानकारी देते हुए स्थानीय बनानी सरकार ने बताया ग्रामीणों से बिना सूचना पश्चिम बदराजोत में मकान के छत पर मोबाइल का टावर लगाया जा रहा है । जो की अनुचित है । रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर लगने से काफी क्षति होने की संभावना है । एक घर के ऊपर मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन बच्चों सहित कॉलोनीवासियों के लिए हानिकारक हैं। इसलिए रिहायशी क्षेत्र में मोबाइल टावर नहीं लगाया जाए। उन्होने बताया खोरीबाड़ी बीडीओ से मिलकर रिहायशी इलाके में मोबाइल टावर नहीं लगाकर कहीं खाली इलाके में टावर लगवाने की आग्रह किया गया । इससे पूर्व संबंधित मामले को लेकर थाना में भी लिखित आवेदन दिया गया है । हालांकि लिखित आवेदन देने के बाद प्रशासन द्वारा टावर लगाने का काम को फिलहाल रोक दिया गया है । नहीं माने जाने पर वृहद आंदोलन किया जाएगा ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें