रीगल किसान मैत्री योजना के तहत 57 किए किए गए पुरस्कृत ! कंपनी के प्रबंध निदेशक ने किसानों को चेक राशि देकर किया सम्मानित

खोरीबाड़ी। रियल किसान मैत्री योजना के तहत शुक्रवार को 57 किसानों को चेक राशि देकर प्रस्तुत किया गया। कंपनी के प्रबंध निदेशक अनिल किशोरपुरिया, सीईओ नवनीत बाहेती व जीएम राजेंद्र आचार्य ने टॉप सात किसानों को चेक प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम गलगलिया स्थित रिगल रिसोर्सेस कंपनी के प्रसाल में आयोजित की गई थी। आसपास इलाके के मक्का किसानों को खेती और उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए रीगल रिसोर्सेस कंपनी द्वारा समय-समय पर प्रोत्साहन के तौर पर प्रस्तुत को सम्मानित किया जाता रहा है, कंपनी के द्वारा जल्द ही किसानों को मेगा पुरस्कार देकर सम्मानित करने की योजना है। इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने बताया कि हाल के वर्षों में कंपनी के उत्साहवर्धन योजना के कारण किसानों में मक्का उत्पादन के प्रति बड़े पैमाने पर उत्सुकता जगी है। यह इस इलाके के किसानों के लिए अच्छी बात है। किसान मक्के का उत्पादन कर अपनी फसल को बाजार से बेहतर दाम पर कंपनी में ही मक्का बिक्री कर दे रहे हैं। उन्हें अच्छी कीमत के लिए बाजार तलाशना नहीं पड़ रहा है। किसानों को कंपनी के द्वारा दस हजार से लेकर करीब डेढ़ लाख तक के प्रोत्साहन राशि चेक के द्वारा प्रदान किया गया। इस मौके पर कंपनी के मक्का खरीद प्रबंधक विवेक लील्हा, मैनेजर नरेश शर्मा, ठाकुरगंज नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष देवकी अग्रवाल, अमित अग्रवाल, दीपक कुमार झा, राजेश कुमार, कार्तिक चंद्र साव और सरोज कुमार आदि उपस्थित थे।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें