live aap news : मालदा रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। रेलवे सुरक्षा बल ने दो युवकों को मालदा डीआरएम कार्यालय से गिरफ्तार किया।और बाद में लिखित शिकायत दर्ज कराकर इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया।
वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है कि धोखाधड़ी के चक्र में और कौन-कौन शामिल है। पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया कि आजाद कुमार और मोहम्मद ईसा खान नाम के गिरफ्तार दोनों युवक बिहार के पटना जिला के रहनेवाले है।
इस संदर्भ में चांचल निवासी ज्योतिर्मय पांडेय ने कहा कि नौकरी दिलाने के बावत पांच लाख रुपये देने का तय हुआ था।बदले में एक लाख 15 हजार रुपये का भुगतान भी किया गया।नियुक्ति पत्र चांचल निवासी ज्योतिर्मय पांडेय को डाक से भेजा गया। नियुक्ति पत्र प्राप्त होने पर ज्योतिर्मय पांडे और मां रूमा पांडे को इस मामले पर संदेह हुआ। तब मां बेटे ने स्थानीय निवासियों के सहयोग से मालदा डीएम कार्यालय में आए 2 युवक आरपीएफ के जाल में फंसे गए और गिरफ्तार कर लिए गए। हिरासत में ले पूछताछ करने के बाद सच्चाई सामने आ गई।
-राजेश कुमार जैन