रोग से पीड़ित होने की सूचना मिलने से कार्पोरेशन के चेयरमैन गौतम देव पीड़ित परिवार से मिले

नक्सलबाड़ी। नक्सलबाड़ी प्रखंड के कोटियाजोत में नीताई ताम्ब्ली परिवार के सदस्यों की रोग से पीड़ित होने की सूचना मिलने के बाद सिलीगुड़ी कार्पोरेशन के चेयरमैन गौतम देव पीड़ित परिवार से मिले । परिवार से मिलकर स्थिति का जायजा लेते हुए तत्काल कुछ आर्थिक सहायता व एसएसकेएम अस्पताल कोलकाता में इलाज के लिए व्यवस्था किया । उल्लेखनीय है की कोटियाजोत निवासी नीताई ताम्ब्ली की चार बेटियां रोग से पीड़ित है । आर्थिक समस्या के कारण परिवार की पोषण व इलाज में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । खबर मिलने पर सिलीगुड़ी कार्पोरेशन के चेयरमैन गौतम देव पीड़ित परिवार से मिलकर समस्याओं से अवगत हुए । इस दौरान चेयरमैन गौतम देव ने तत्काल कुछ सहायता राशि पीड़ित परिवार को सौंपे । सिलीगुड़ी कार्पोरेशन के चेयरमैन गौतम देव ने बताया पीड़ित परिवार से मिलकर हरसंभव सहायता करने का आश्वासन दिया गया। साथ ही दो लड़कियों के इलाज के लिए एसएसकेएम अस्पताल कोलकाता में राज्य सरकार की ओर से व्यवस्था किया गया है । इलाज के दौरान रहने, खाना व आने जाने की भी व्यवस्था किया गया है । एसएसकेएम अस्पताल में इलाज के दौरान विभिन्न सहायता के लिए बीडीओ कार्यालय से एक स्टाफ भी साथ में जाएगा । उन्होने बताया पीड़ित परिवार की सहायता के लिए हरसंभव सहायता किया जा रहा है । इस दौरान सिलीगुड़ी कार्पोरेशन के चेयरमैन गौतम देव के साथ स्थानीय बीडीओ अरिंदम मंडल, तृणमूल कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष पापीया घोष, युवा जिलाध्यक्ष कुंतल राय, पृथविस राय, अरुण घोष, विराज सरकार सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें