लगलिया में स्कूली बच्चों के साथ साक्षरता मूलक नारों के साथ रैली का आयोजन

खोरीबाड़ी। अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के मौके पर सीमावर्ती मध्य विद्यालय गलगलिया में कोविड नियमों का पालन करते हुए स्कूली बच्चों के साथ साक्षरता मूलक नारों के साथ रैली का आयोजन किया गया । रैली स्कूल प्रांगण से शुरू कर विभिन्न स्थानों में भ्रमण किया । जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक अर्जुन पासवान ने बताया अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस प्रत्येक वर्ष आठ सितंबर को मनाया जाता है । मद्देनजर मध्य विद्यालय गलगलिया में भी कोविड नियमों का पालन करते हुए साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया । उन्होने बताया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को स्कूल लाना है । सभी बच्चे पढ़े लिखे इसको लेकर प्रेरित किया गया । शिक्षा के प्रति प्रसार प्रचार के उद्धेश्य से अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस मनाया जा रहा है । इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें