live aap news : खोरीबाड़ी। मेरी लाईफ मिशन के तहत एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा की ओर से शुक्रवार को वाहिनी मुख्यालय से गोसाईंपुर रेल गेट तक वॉकथॉन का आयोजन किया गया जहाँ वाहिनी के अधिकारी व अन्य बलकर्मियों ने पर्यावरण संरक्षण में सामूहिक दायित्वों के बारे में लोगों को जागरूक किया व प्रकृति के प्रति उनकी भागीदारी सुनिश्चित करने, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ाने की अपील की। आयोजित वॉकथॉन में कमांडेंट योगेश सिंह, उप कमांडेंट अरुण बियाला व त्रिभुवन प्रसाद सहित जवान शामिल हुए। इस अवसर पर लोगों को समझाया कि हमारे छोटे से प्रयास से हम अपने पर्यावरण को बचा सकते है जैसे प्लास्टिक बैग का ही उदाहण लें, हमें प्लास्टिक की थैली धड़ल्ले से इस्तेमाल करने की आदत लग गई है जो कि हमारी प्रकृति में जहर के समान है। मिशन लाइफ बताता है कि अगर प्लास्टिक छोड़ हम कपड़े के थैले का इस्तेमाल करें तो बड़े स्तर पर पर्यावरण को बचा सकते हैं। बताया कि हमारे देश ही नहीं अपितु दुनिया में जल संकट एक बड़े खतरे के रूप में देखा जा रहा है, भूजल स्तर लगातार गिरता जा रहा इसके लिए जरूरी है कि नल आदि से पानी की बर्बादी रोकें एवं वर्षा के जल को संग्रहित कर पानी की उपलब्धता बढ़ाई जा सकती है, इसी तरह अन्न बचाने और उसका आदर करने की आवश्यकता पर बल दिया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें