नक्सलबाड़ी। वनवासी कल्याण आश्रम उत्तर बंग के द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम सालबाड़ी में प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही सांसद निधि से नवनिर्मित भवन का लोकार्पण भी किया गया। जानकारी देते हुए आशीष दास ने बताया दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट के द्वारा 15 लाख रुपये अपनी सांसद निधि से स्वीकृत किया। दार्जिलिंग सांसद राजू बिष्ट, बालुरघाट सांसद डॉ सुकांत मंजुमदार तथा स्थानीय विधायक आनंदमय बर्मन की उपस्थिति में रविवार को नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया गया। साथ ही खेलकूद प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। उक्त खेलकूद प्रतियोगिता में उत्तर बंगाल के 8 ज़िलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें तीरंदाजी और खो-खो की प्रतियोगिताए हुई। इसमें भैया तथा बहने अलग-अलग वर्ग में प्रतियोगिताएं हुई जिसमें जूनियर वर्ग में भैया विशाल तमांग प्रथम, सोनम छिरिंग लेपचा द्वितीय तथा आशिक उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग से बहनों में अबिना राई प्रथम, विदिशा राई द्वितीय तथा आकांक्षा उरांव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो- खो में जूनियर वर्ग से भैया में दक्षिण दिनाजपुर तथा बहनों में सिलीगुड़ी चैंपियन रहे। विजेता प्रतिभागी अखिल भारतीय स्तर प्रतियोगिता सोनभद्र उत्तर प्रदेश में होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे। कार्यक्रम में कमल किशोर पु॔गरिया ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। वहीं कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि पीके चंद तथा मुख्य अतिथि लखीराम टुडू, मुख्य कोच सुबोध घोष रहे। वहीं सचिव विजय अग्रवाल कल्याण आश्रम के संदर्भ में गतिविधियों के बारे में प्रकाश डाला। साथ ही प्रांत की पूरी टीम की सहभागिता रही।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें