वन विभाग तथा एसएसबी की संयुक्त अभियान में हाथी के दो दांत जब्त, तीन गिरफ्तार

live aap news: खोरीबाड़ी। घोषपुखुर वन विभाग तथा एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडांगा के जवानों की स्पेशल टीम ने संयुक्त अभियान चलाकर खोरीबाड़ी इलाके से तस्करी होने से पूर्व ही लाखों रुपए मूल्य के हाथी का दो दांत जब्त कर लिया। इसके साथ तीन व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ़्तार किए गए व्यक्तियों पुनीलाल नागसिया (35) मालिविटा टी एस्टेट गारिधुरा, आशित उरांव (38) फूलबाड़ी पाटन टी एस्टेट खपरैल तथा अनिल उरांव (38) पठान फूलबाड़ी बस्ती का बताया गया। जानकारी देते हुए कर्सियांग वन डिवीजन के एडीएफओ भूपेन विश्वकर्मा ने बताया एक विशिष्ट इनपुट के आधार पर खोरीबाड़ी के पास हाथी दांत तस्करी होने की सूचना मिली। मद्देनजर एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों तथा घोषपुखुर वन विभाग को लेकर एक स्पेशल टीम बनाई गई। स्पेशल टीम ने खोरीबाड़ी बाजार के पास संदिग्ध एक वाहन को रोककर तलाशी लिया। तलाशी के दौरान उक्त वाहन से दो पीस हाथी का दांत बरामद किया गया। मद्देनजर टाटा एसी वाहन सहित हाथी दांत को जब्त करते हुये तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद हाथी दांतों का वजन 711 ग्राम पाया गया। अग्रिम कार्यवाई करते हुए गिरफ्तार तीनों व्यक्तियों को शुक्रवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया। मामले में और कौन शामिल है वन विभाग इसकी जांच शुरू कर दी है।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें