Share on whatsapp
Share on twitter
Share on facebook
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

वाहिनी के शहीद कर्मी आरक्षी मनीकंदन पी. की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं वाहिनी के वीर शहीद आरक्षी मनीकंदन पी. की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गया। कार्यक्रम की शुरुआत में 2 मिनट का मौन धारण किया गया इस उपलक्ष्य में अनूप रोबा कछप कार्यवाहक कमान्डेंट, द्वारा सभी जवानों को बताया गया की बल संख्या 140320461 शहीद आरक्षी मणिकंदन पी., पुत्र – पंकिराज एम., एवं श्रीमती सीथाबाई पी., गाँव-वीराविलाइ, डाकघर- कुरथेनकोड़, थाना-ऐरानियल, जिला-कन्याकुमारी, तमिलनाडु राज्य के रहने वाले थे । 5 जून 2020 को 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा भारत नेपाल अंतराष्ट्रीय सीमा स्तम्भ संख्या 123/1 वाह्य सीमा चौकी सिंघीमारी के समीप क्षेत्र में किये गए तस्कर विरोधी अभियान के दौरान तस्करों के साथ हुई मुठभेड़ में अपनी जान की परवाह किए बिना, वीरता का प्रदर्शन करते हुए, तस्करों को भागने पर मजबूर कर दिया एवं अपने टीम के सदस्यों की जान बचाई, इस मुठभेड़ में वीर शहीद आरक्षी/सामान्य मणिकंदन पी. को सिर में गंभीर चोट लगी एवं वह वीरगति को प्राप्त हो गए । इस वीरतापूर्ण कार्य एवं अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर शहीद आरक्षी सामान्य मणिकंदन पी. को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज नमन करती है। कार्यक्रम के दौरान शहीद बल कर्मी आरक्षी मनीकंदन पी.की छाया चित्र पर सभी अधिकारीयों और जवानों ने पुष्पांजलि अर्पित की गयी और रीथ चड़ा कर श्रधांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम के दौरान रविकान्त द्विवेदी उप कमान्डेंट, जय प्रकाश कुमार उप कमान्डेंट, राहुल भरत माली सहायक कमान्डेंट, मागा राम सहायक कमान्डेंट चिकित्सा, निरीक्षक प्रशासन शंकर कुमार मंडल, निरीक्षक राज कुमार पाण्डेय सहित बल के समस्त कार्मिक उपस्थित थे।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on email
Share on telegram
Share on linkedin
advertisement