खोरीबाड़ी। 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा वाहिनी मुख्यालय में लोहड़ी का पर्व बड़ी धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वाहिनी के कमान्डेंट मधुकर अमिताभ द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। इस अवसर पर कमांडेंट मधुकर अमिताभ ने सभी जवानों एवं उनके परिवार को इस लोहड़ी पर्व की शुभकामना देते हुए बताया कि सामान्यत: त्यौहार प्रकृति में होने वाले परिवर्तन के साथ साथ मनाये जाते हैं जैसे लोहड़ी में कहा जाता है कि इस दिन वर्ष की सबसे लम्बी अंतिम रात होती है इसके अगले दिन से धीरे धीरे दिन बढ़ने लगता है। मकर संक्रांति से पहले लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता है, मान्यताओं के अनुसार इस तरह सूर्य देव और अग्नि देव के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है कि उनकी कृपा से फसल अच्छी होती है और आने वाली फसल में कोई समस्या न आये। मुख्यत: लोहड़ी फसलों की बुआई और उनकी कटाई से जुडा पर्व है। इस दिन फसलों की पूजा की जाती है, फिर रात के समय लकड़ियों का ढेर लगाकर आग लगाते हैं और इसमें तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली डाला जाता है इस आग की परिक्रमा करते हुए पुरुष भांगड़ा और महिलाएं गिद्दा करती हैं। मद्देनजर लकड़ियों का ढेर इकठ्ठा कर और आग लगाकर वाहिनी के सभी जवानों एवं अधिकारियों द्वारा तिल, गुड़, गजक, रेवड़ी और मूंगफली द्वारा पूजा अर्चना की गयी। कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट रविकान्त द्विवेदी, सहायक कमान्डेंट संचार सुनील कुमार, सहायक कमान्डेंट एसए सिकन्दर, निरीक्षक शंकर मण्डल, निरीक्षक राज कुमार मण्डल, उप निरीक्षक संचार दिनकर मिश्रा सहित बल के समस्त अधिकारीगण एवं जवान उपस्थित थे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें