खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया चेक पोस्ट पर रविवार को रात 24 बोतलो से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। मौका से पिकअप ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है। बता दें कि आदी (सब्जी) की आड़ में शराब माफिया शराब की तस्करी को अंजाम देने के फिराक में था। उसी क्रम में चेक पोस्ट पर तैनात मध निषेध प्रभारी अमरजीत कुमार के नेतृत्व में बंगाल की ओर से आ रही वाहनों की जांच चल रही थी तभी सिलीगुड़ी से चलकर वैशाली जा रही पिकअप वाहन की तलाशी ली तो पिकअप भेंन आदी से लदी हुई थी। उसके बाद गहन तलाशी ली गई तो बड़े खेफ में शराब बरामद हुई। जानकारी देते हुए मद्य निषेध चेकपोस्ट प्रभारी अमरजीत कुमार ने बताया कि 18 लीटर इंपीरियर ब्लू नामक अंग्रेजी शराब 750 मिलीलीटर की सभी बोतल मिली है। जिसके बाद पिकअप वैन को जप्त कर लिया गया पकड़ाए गए तस्कर का नाम अभिषेक कुमार जिला वैशाली का बताया गया। जिनके ऊपर उत्पाद विभाग की धाराओं के साथ मामला दर्ज करते हुए सोमवार को न्यायलाय में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया। चेकिंग के दौरान गलगलिया मध निषेध के होमगार्ड के जवान आदि मौजूद रहे।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें