live aap news: खोरीबाड़ी। सिलीगुड़ी शिक्षा जिला अंतर्गत खोरीबाड़ी चक्र के डांगूजोत हिन्दी प्राथमिक विद्यालय में मुंशी प्रेमचंद जी का 144 वां जनमोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर सर्वप्रथम सभी शिक्षकों और छात्रों ने मिलकर पुष्पांजलि दी। वहीं विद्यालय के प्रधान शिक्षक अंबुज कुमार राय ने प्रेमचंद की जीवनी पर प्रकाश डाला। इसके बाद शिक्षक सुरेंद्र बैठा ,समीर चौहान, विजय यादव ने भी विद्यार्थियों के समक्ष प्रेमचंद के विचारों को रखा। विद्यार्थियों ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। आज इस खास मौके पर विद्यार्थियों के लिये मध्यान्ह भोजन में अंडा भात खिलाया गया। कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बच्चों के बीच मिठाई का वितरण किया गया।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें