खोरीबाड़ी। विधानगर ट्राफिक गार्ड तथा विधाननगर सोशल वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने को लेकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर विधाननगर ट्राफिक गार्ड ओसी जनार्दन यादव, एएसआई शंकर प्रसाद उपाध्याय, विधाननगर सोशल वेलफेयर सोसायटी के बापन दास सहित अन्य लोग मौजूद थे। जानकारी देते हुए विधाननगर ट्राफिक गार्ड ओसी जनार्दन यादव ने बताया विधाननगर में कार्यक्रम का आयोजन कर सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन करने को लेकर जागरूक किया गया । बाइक चालकों को आवश्यक रूप से हेलमेट का उपयोग करने का संदेश दिया गया । उन्होंने बताया ऑटो चालान कटने की मशीन जगह जगह स्थापित की गई है। बिना हेलमेट के चला रहे बाईक का चालान ऑटो मशीन के द्वारा अपने आप कट जाएगा। सेफ ड्राइव सेव लाइफ के नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटना रोकी जा सकती है ।
ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें