नक्सलबाड़ी। बंगाल विधानसभा में हुए घटनाक्रम के विरोध में मंगलवार को नक्सलबाड़ी में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा थाना का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान भाजपा सिलीगुड़ी जिला सांगठनिक उपाध्यक्ष दिलीप बारोई ने कहा राज्य में कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। बंगाल में कानून व्यवस्था चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की हालत बद से बदतर हो गई है। उन्होंने कहा विधानसभा में भाजपा के पांच विधायकों को एक साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया है । वहीं सिलीगुड़ी के विधायक शंकर घोष को भी निलंबित कर दिया गया है । जिसके चलते भाजपा कार्यकर्ताओं में रोष व्याप्त है। इसके विरोध में मंगलवार को भाजपा ने नक्सलबाड़ी में एक विरोध रैली निकाली । यह रैली नक्सलबाड़ी थाना जाकर संपन्न हुई । इस दौरान कार्यकर्ताओं ने थाने में विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर भाजपा जिला सचिव दिलीप बारोई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।