Live aap news : खोरीबाड़ी। विभिन्न मांगों के समर्थन में प्रोग्रेसिव मेडिकल प्रैक्टिशनर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की खोरीबाड़ी प्रखंड कमिटी की ओर से खोरीबाड़ी प्रखंड चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पीएमपीएआई की खोरीबाड़ी प्रखंड कमिटी के सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से खोरीबाड़ी ग्रामीण अस्पताल में स्त्री रोग विशेषज्ञ की सुविधा, रक्त परीक्षण, एक्स-रे, ईसीजी सहित सभी आपातकालीन सेवाओं और ऑपरेशन की व्यवस्था अस्पताल में 24 घंटे करने, सांप काटने, कुत्ते काटने की दवा सहित सभी जीवन रक्षक दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था रखने, डॉक्टरों-नर्सों-स्वास्थ्यकर्मियों समेत अस्पताल के बुनियादी ढांचे की सभी कमियों को पूरा करने की मांग की गई। साथ ही प्रखंड के सभी गैर-पंजीकृत चिकित्सकों के स्वास्थ्य सुविधा में भेजने, प्रशिक्षण देने, प्रशिक्षित प्रमाणपत्र, पहचान पत्र निर्गत करने, जीवन रक्षक और आपातकालीन दवाओं को अपने साथ और चैंबर में रखकर लोगों की सेवा कर सकें और इस संबंध में औषधि नियंत्रण कार्यालय और पुलिस द्वारा उन्हें अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए आदि का मांग किया गया। इस दौरान अरुण कुमार सिंह, विप्लव देवनाथ, बाबू लाल बैठा, बबलू विश्वास, मलिन सिंह, शंकर नंदी, सपन मोदक आदि मौजूद थे।