विशेष पेट्रोलिंग पार्टी ने ठाकुरगंज अलमेजान रेस्टोरेंट के पास काफी मात्रा में  कफ सिरप जब्त किया

खोरीबाड़ी। सशस्त्र सीमा बल 19वीं बटालियन के नावडुब्बा समवाय के विशेष पेट्रोलिंग पार्टी ने गुरुवार को ब्लॉक रोड ठाकुरगंज अलमेजान रेस्टोरेंट के पास काफी मात्रा में कोडीन फॉस्फेट कफ सिरप जब्त किया है। हालांकि मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एसएसबी 19वीं बटालियन से मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को नावडुब्बा कंपनी के स्पेशल नाका पार्टी द्वारा पेट्रोलिंग की जा रही थी। इस बीच ब्लॉक रोड ठाकुरगंज अलमेजान रेस्टोरेंट के पास एसएसबी जवानों को देखकर बाईक में सवार अज्ञात दो युवक कफ सिरप फेंक फरार हो गया। वहीं एसएसबी जवानों ने कोडीन फॉस्फेट और क्लोरफेनिरामाइन मालियेट कफ सिरप बरामद किया। बरामद 320 बोतल कफ सिरप को जब्त कर लिया। एसएसबी द्वारा आवश्यक कार्यवाई पश्चात जब्त कफ सिरप को ठाकुरगंज थाने को हवाले कर दिया गया। उल्लेखनीय है की उक्त कफ सिरप का इस्तेमाल नशा के रूप में भी किया जाता है। यह सस्ती होती है और इसमें कोई गंध भी नहीं होता। जानकारों का कहना है कि इन खूबियों की वजह से नशेड़ी बड़ी तादाद में कफ सिरप के जाल में फंस रहे हैं। मद्देनजर जब्त कफ सिरप तस्करी किए जाने की योजना होगी इससे पूर्व ही एसएसबी हत्थे चढ़ गया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें