विश्व महिला दिवस के मौके पर खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया

खोरीबाड़ी। विश्व महिला दिवस के मौके पर दार्जिलिंग पुलिस अंतर्गत खोरीबाड़ी तथा नक्सलबाड़ी थाना में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान खोड़ीबाड़ी बाजार में एक जागरूकता रैली भी निकाली गई । रैली विभिन्न इलाकों का भ्रमण कर पुनः थाना में आकर सम्पन्न हुई । खोरीबाड़ी थाना के ओसी सुमन कल्याण ने अपने -अपने महिला सिविक वोलेंटियर, होम गार्ड, कांस्टेबल और अधिकारी को फूल देकर सम्मानित किया एवं अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी । साथ ही नशा विरोधी कार्य के लिए स्वयंसेवी संस्था भरूका समूह के महिला सदस्यों को भी फूल देकर बधाई दी एवं इस कार्य के हौसला-अफजाई की । इस दौरान मिठाई से लोगों का मुँह भी मीठा कराया गया । इस दौरान खोरीबाड़ी में दार्जीलिंग जिला के ग्रामीण डीएसपी अचिंत दास गुप्ता भी मौजूद रहे उन्होंने मीडिया को संबिधित करते हुए कहा कि दार्जिलिंग जिले के खोरीबाड़ी नक्सलबाड़ी समेत विभिन्न थाने में विश्व महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत पदयात्रा निकाली गई साथ ही महिलाओं को सम्मानित किया गया।

 

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें