खोरीबाड़ी। विश्व शांति दिवस के अवसर पर पश्चिम बंगाल स्वैच्छिक स्वास्थ्य एसोसिएशन (डब्लूबीवीएचए) ने खोरीबाड़ी व नक्सलबाड़ी में कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम खोरीबाड़ी में शांति रैली आयोजित किया गया। रैली में एसोसिएशन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर तरुण कुमार माइति, मानसिक स्वास्थ्य के प्रोजेक्ट ऑफिसर मधु लकड़ा, पंचायत प्रधान परिमल सिंह, सेल्फ़ हेल्प ग्रुप के सदस्यों सहित सभी समुदाय के लोग शामिल हुए। रैली के माध्यम से शांति का संदेश दिया गया। इसके बाद डब्लूबीवीएचए की ओर से नक्सलबाड़ी सीएडीसी ट्रेनिंग हॉल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोगों को शांति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न वक्ताओं ने क्षेत्रों में शांति के लिए कार्य करने का आग्रह किया। कहा कि बाल विवाह, महिला तस्करी आदि को समाप्त करने में स्वयंसेवी संगठनों की भूमिका बहुत बड़ी है। वहीं अतिथियों ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में संगठन की ओर से जातिवाद, शांति के मुद्दे पर तरुण कुमार मैती, श्यामाश्री चौधरी, व अन्य ने भी अपने अपने विचार रखे। आने वाले दिनों में जातिवाद को दूर करने और शांति स्थापित करने के उद्देश्य से संयुक्त रूप से कार्य करने का निर्णय लिया गया । नक्सलबाड़ी कार्यक्रम में सीएडीसी से मुश्ताक हुसैन, मधु लकड़ा, पंचायतों के प्रधान, रूपकथा दत्त, नीलिमा मोदक, श्यामाश्री चौधरी, रमानाथ दास, पीस क्लब के सदस्य सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।