Live aap news : खोरीबाड़ी। सोमवार को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी के द्वारा वाहिनी के वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके शहादत को नमन करते हुए भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गई। कार्यक्रम की शुरुआत में कार्यवाहक कमान्डेंट द्वारा शहीद के तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर विनम्र श्रद्धांजली अर्पित की गई। साथ ही विशेष सम्मान गार्ड द्वारा शहीद के सम्मान में शोक शस्त्र की कार्यवाही कर सम्मान दिया गया तथा दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। तत्पश्चात वाहिनी के सभी अधिकारीगणों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं समस्त बल्कार्मिकों के द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित कर वीर शहीद को विनम्र श्रद्धांजली दी गई।कार्यवाहक कमान्डेंट रविकांत द्विवेदी द्वारा सभी को बताया गया कि शहीद लांस नायक अर्जुन दास, पुत्र जोगेंद्र चंद दास, एवं श्रीमती सुभद्रा बाला दास, गाँव-पश्चिमी गोकुलनगर, डाकघर- पश्चिमी गोकुलनगर, वाया-सेकेर्टोक, जिला-पश्चिमी त्रिपुरा , त्रिपुरा राज्य के रहने वाले थे। दिनांक 11 सितंबर 2002 को 19वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल का यह वीर जवान जम्मू एवं कश्मीर क्षेत्र में राज्य विधानसभा चुनाव के दौरान नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार मोह. युसूफ भट्ट को सुरक्षा प्रदान करते वक्त आतंकवादियों द्वारा लगाये गए घात की चपेट में आ गए और आतंकवादियों से लोहा लेते हुए उनके सर पर गोली लगने के कारण वीरगति को प्राप्त हो गए। इस वीरता एवं अपने सर्वोच्च बलिदान के लिए वीर शहीद लांस नायक अर्जुन दास को 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ठाकुरगंज नमन करती है। महोदय ने सभी जवानों को बताया कि यह बल और परिवार के लिए अपूर्णीय क्षति है, जिसे कभी पूरा तो नहीं किया जा सकता लेकिन उनकी शहादत को याद करके हम उन्हें याद करते रहेंगे।इसी क्रम में वाहिनी द्वारा उनके पैत्रिक गाँव विशेष वाहक भी भेजा गया है। जो उनके परिवार के साथ उनकी पुण्यतिथि में शरीक हो कर उनके उत्तराधिकारियों को वाहिनी का उनके साथ होने का एहसास दिलाएंगे और उनके परिवारजनों को सम्मानित करेंगे। कार्यक्रम के दौरान उप कमान्डेंट जगजीत बहादुर जेगवार, सहायक कमान्डेंट संचार सुनील कुमार सहित बल के अन्य अधीनस्त अधिकारीगण और समस्त बलकार्मिक उपस्थित थे।