वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को किया जागरूक

खोरीबाड़ी। रविवार को एसएसबी 41वीं वाहिनी रानीडांगा के सौजन्य से भारत नेपाल सीमा पर स्थित पानीटंकी एफ समवाय क्षेत्र के गौरसिंह जोत में वृक्षारोपण व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएसबी 41वीं वाहिनी के उप कमांडेंट सौरभ मालवीय, निरीक्षक / सामान्य टी. सरुनाओ, पंचायत प्रतिनिधि अशित सिंह, कृष्णा रॉय सहित अन्य लोग मौजूद थे। एसएसबी की ओर से आयोजित कार्यक्रम के तहत गांव के घर घर में 400 पौधा लगाये गए। साथ ही रैली निकालकर लोगों को जागरूक भी किया गया। इस अवसर पर बताया की हमें ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाना चाहिए। ताकि पृथ्वी को प्रदूषित होने से बचाया जा सके। पर्यावरण की रक्षा करना हम सभी का दायित्व व परम कर्तव्य है। इसी क्रम में सभी से अपील की गई कि वृक्षारोपण के द्वारा ही हम धरती पर अपने अस्तित्व की रक्षा कर सकते है। पर्यावरण बचाने का कार्य हम अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। कोशिश करें कि एक पौधा जरुर लगायें।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें