शराब के साथ हिरासत में लिए गए दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेज दिया है

खोरीबाड़ी। सीमावर्ती गलगलिया थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी करवाई के तहत अवैध शराब के साथ हिरासत में लिए गए दोनो आरोपियों को बुधवार को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेज दिया है । न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों के रूप में वाहन चालक बिक्की बर्मन उम्र 25 वर्ष एवं वाहन मालिक प्रणोबेश रॉय उम्र 31 वर्ष भक्ति नगर थाना क्षेत्र जलपाईगुड़ी का निवासी बताया गया है । थाना से मिली जानकारी के अनुसार शराब जब्ती-कांड में कुल चार लोगो को अभियुक्त बनाया गया है, जिनमे से वाहन चालक बिक्की बर्मन एवं वाहन मालिक प्रणोबेश रॉय को न्यायिक हिरासत भेजा जा चुका है एवं अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला कर छापेमारी की जा रही है । उल्लेखनीय है की मंगलवार की सुबह तीन बजे एएसआई मेघनाथ चौधरी की उपस्थिति में बंगाल से आ रही बोलेरो पिक अप वैन डब्लूबी 73जी 1540 को गलगलिया के बिहार बंगाल सीमा पर स्थित मद्य निषेध चेक पोस्ट पर नियमित जांच हेतु रोका गया था। जांच के दौरान वाहन पर 48 कार्टून में लगभग 424 लीटर अवैध शराब बरामद किया गया था, जो पुराने टायर के कतरन के नीचे छुपा कर रखा गया था। अवैध शराब के रूप में मैक डोवेल नंबर 1 एवं आईबी जब्त की गई थी। जिसके बाद मौके पर ही चालक एवं वाहन मालिक को हिरासत में लेकर अवैध शराब के साथ गलगलिया थाना लाया गया था। इस दौरान एक बोलेरो पिक अप वैन को भी जब्त किया गया था । गलगलिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया कि मंगलवार को अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया था एवं अन्य दो आरोपियों के गिरफ्तारी हेतु छापेमारी की जा रही है । इस बाबत  उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए) एवं 41(1) के तहत वाहन मालिक, वाहन चालक  तथा अन्य दो आरोपियों के खिलाप गलगलिया थाना में कांड संख्या 10/2022 दर्ज कर बुधवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत किशनगंज भेज दिया गया है ।

ऐसी और खबरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें